महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर में एक निजी केमिकल फैक्ट्री में बुधवार को विस्फोट हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बदलापुर (Badlapur)के एमआईडीसी (Maharashtra Industrial Development Corporation) परिसर में स्थित फैक्ट्री में आग (Fire Broke) लगने के बाद सुबह लगभग नौ बजे विस्फोट हो गया. उस समय फैक्ट्री में कई कर्मी सुबह की शिफ्ट में काम कर रहे थे. कंपनी का नाम के.जे. रेमेडीज है और दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर भेज दी गई हैं. धमाके कारण फिलहाल पता नहीं चला है. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले मुंबई उपनगर चेंबूर के माहुल क्षेत्र स्थित भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (बीपीसीएल) के संयंत्र में मंगलवार दोपहर आग लग गई थी. गनीमत इस बात कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई जख्मी नहीं हुआ. दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर बीपीसीएल संयंत्र के मुख्य द्वार पर एअर कम्प्रेसर में आग लग गई थी. काला धुआं संयंत्र से निकलता दिखा, जिसके बाद बीपीसीएल के कर्मियों ने तुरन्त ही आग पर काबू पा लिया.
Maharashtra: Fire broke out at a company of Maharashtra Industrial Development Corporation in Badlapur town of Thane district, earlier this morning. 5 fire tenders are present at the spot. One casualty has been reported in the incident. More details awaited.
— ANI (@ANI) January 22, 2020
इससे पहले मुंबई के कमाठीपुरा क्षेत्र में एक व्यावसायिक इमारत में बड़े पैमाने पर आग लग गई जिसकी चपेट में आकर आठ लोग घायल हो गए थे. मुंबई के नागपाड़ा के कमाठीपुरा इलाके के बगदादी परिसर में स्थित चाइना बिल्डिंग में सुबह सवा नौ बजे आग लगी थी. चाइना बिल्डिंग में कई व्यावसायिक इकाइयां हैं.