महाराष्ट्र: बदलापुर की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत, 2 घायल
आग की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर में एक निजी केमिकल फैक्ट्री में बुधवार को विस्फोट हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बदलापुर (Badlapur)के एमआईडीसी (Maharashtra Industrial Development Corporation) परिसर में स्थित फैक्ट्री में आग (Fire Broke) लगने के बाद सुबह लगभग नौ बजे विस्फोट हो गया. उस समय फैक्ट्री में कई कर्मी सुबह की शिफ्ट में काम कर रहे थे. कंपनी का नाम के.जे. रेमेडीज है और दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर भेज दी गई हैं. धमाके कारण फिलहाल पता नहीं चला है. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले मुंबई उपनगर चेंबूर के माहुल क्षेत्र स्थित भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (बीपीसीएल) के संयंत्र में मंगलवार दोपहर आग लग गई थी. गनीमत इस बात कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई जख्मी नहीं हुआ. दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर बीपीसीएल संयंत्र के मुख्य द्वार पर एअर कम्प्रेसर में आग लग गई थी. काला धुआं संयंत्र से निकलता दिखा, जिसके बाद बीपीसीएल के कर्मियों ने तुरन्त ही आग पर काबू पा लिया.

इससे पहले मुंबई के कमाठीपुरा क्षेत्र में एक व्यावसायिक इमारत में बड़े पैमाने पर आग लग गई जिसकी चपेट में आकर आठ लोग घायल हो गए थे. मुंबई के नागपाड़ा के कमाठीपुरा इलाके के बगदादी परिसर में स्थित चाइना बिल्डिंग में सुबह सवा नौ बजे आग लगी थी. चाइना बिल्डिंग में कई व्यावसायिक इकाइयां हैं.