कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में पूरा महाराष्ट्र है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या यहां पर सबसे अधिक है. वहीं अगर मुंबई की बात करें तो यह आर्थिक राजधानी से कोरोना वायरस की राजधानी बनती जा रही है. कोरोना वायरस के कारण यहां पर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 134 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से अकेले मुंबई से 113 हैं. वहीं अगर धारावी की बात करें तो यहां पर 15 नए मामले आने के बाद यहां संक्रमित रोगियों की संख्या 43 पर पहुंच गई है. वहीं चार लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई का धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बस्ती माना जाता है और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का बढ़ना राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. जिससे निपटने के लिए सरकार ने हर मुमकिन प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में धारावी में को कोरोना मुक्त करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मैदान में डट गई है.
बता दें कि फायर ब्रिगेड मुंबई में धारावी स्लम में डिस्इंफैक्टेंट्स के छिड़काव के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल कर रही है. ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप को कम किया जा सके. इसके साथ ही मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए सभी लोगों की स्क्रीनिंग पहले ही शुरू कर दी गई है. राज्य सरकार के लिए कोरोना के खिलाफ जंग में यह सेंटर पॉइंट बना हुआ है. अगर धारावी में बढ़ते कोरोना का प्रकोप नहीं थमा तो यह महामारी भयंकर साबित हो सकती है. मुंबई के धारावी झुग्गी में जिसमें 800,000 लोग रहते हैं.
ANI का ट्वीट:-
Maharashtra: Fire brigade is using advanced level areal mist blowing machine 'Protector 600' at Dharavi slum in Mumbai to disinfect the locality amid #COVID19 outbreak. A total of 43 cases and 4 deaths have been reported here so far. pic.twitter.com/qRKXD5vaL0
— ANI (@ANI) April 12, 2020
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप देखते हुए राज्य की सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों हैं. इस दौरान लॉकडाउन करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठा रही है. कोरोना वायरस के कारण बीएमसी ने मुंबई में नकाब न लगाने वालों पर फाइन और गुनाह दर्ज कर रही है.