महाराष्ट्र: भिवंडी की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद
भिवंडी के कल्हेर की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के भिवंडी (Bhiwandi) के एक बिल्डिंग में भीषण आग (Fire) लगी है. बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना सोमवार को भिवंडी के कल्हेर (Kalher) इलाके में हुई है. फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं. बिल्डिंग में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले मुंबई के गोरेगांव उपनगरीय इलाके में एक क्लब में गुरुवार को आग लग गई थी.

अगलगी की इस घटना में छह लोग झुलस गए थे. इसमें से एक व्यक्ति 80 प्रतिशत तक जल गया था. सभी हताहतों को ऐरोली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधिकारी ने कहा था कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना लगता है. यह भी पढ़ें- मुंबई: गिरगांव के मोची बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौजूद

इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक के पास सिन्नर में औद्योगिक इलाके में स्थित एक तेल उत्पादन इकाई में शनिवार तड़के आग लग गई थी. तड़के आग लगने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि उस समय इकाई में कोई कर्मचारी नहीं था.