मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में आग लगने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आग लगने को लेकर ताजा खबर मुंबई के गिरगांव (Girgaon) इलाके से है. जहां पर मोची नाम के बिल्डिंग (Mochi Building) में आग (Fire) लग गई है. जिस खबर को दमकल विभाग के अधिकारियों को लगने के बाद मौके वारदात पर दमकल विभाग की गाड़ी और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने का काम जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार यह आग गिरगांव के मारुती मंदिर रोड के पास स्तिथ मोची बिल्डिंग में लगी है. यह भी पढ़े: मुंबई: कमला मिल्स कंपाउंड के पास निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, राहत और बचाव कार्य जारी
#Mumbai: Fire breaks out at Mochi building, at 5th Kumbharwada, Maruti Mandir road, Girgaon; Fire brigade and police rushed to the spot, no injuries reported pic.twitter.com/OOW5TCHviX
— ANI (@ANI) January 30, 2019
फिलहाल यह आग कैसे लगी है. वजहों का अभी तक पता नहीं चला पाया है. बता दें कि मुंबई में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले मुंबई के बांद्रा इलाके, मलाड, गोरेगांव, वर्ली इन प्रमुख इलाकों में कई बार आग लग चुकी है.