Maharashtr Election Results 2024 Updates: महाराष्ट्र के चुनावी रुझान में महायुति 99 सीटों पर आगे, MVA 39 सीटों पर बनाई बढ़त
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटों की गिनती जारी हैं. शुरुआती रुझान में बीजेपी की महायुति 99 सीटों पर आगे चल रही हैं. जिसमें अगले बीजेपी BJP 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अजित पवार की एनसीपी 22 सीटों पर बढ़ बनाए हुए हैं.
Maharashtr Election Results 2024 Updates: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटों की गिनती जारी हैं. शुरुआती रुझान में बीजेपी की महायुति 99 सीटों पर आगे चल रही हैं. जिसमें अगले बीजेपी BJP 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अजित पवार की एनसीपी 22 सीटों पर बढ़ बनाए हुए हैं.
वहीं महाविकास अघाड़ी 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. जिसमें एनसीपी-SCP 14, कांग्रेस 13, शिवसेना (UBT) 12 पर आगे चल रही है. वहीं अन्य और निर्दलीय उम्मीवार इस चुनाव में बड़ी भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. वे 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: महाराष्ट्र में फिर महायुति सरकार, झारखंड में टाइट फाइट; रूझानों में ऐसा है हाल
महाराष्ट्र के चुनावी रुझान में महायुति 99 सीटों पर आगे:
हालांकि इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के एक दिन बाद एक्सिस माय इंडिया समेत दूसरे अन्य एक दो एग्जिट पोल को छोड़ दे तो महायुती को सबसे ज्यादा सीटें मिलनें की उम्मदी जताई गई थी.
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल क्या कहते हैं:
एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 178-200 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) वाले गठबंधन महाविकास अघाड़ी को 82-102 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं अन्य के खाते में 6 से 12 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.