मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति का सबसे हाई-प्रोफाइल मुकाबला वर्ली विधानसभा सीट पर दिलचस्प मोड़ लेता दिख रहा है. चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार, शिवसेना के नेता मिलिंद देवरा ने बढ़त बना ली है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे फिलहाल पिछड़ते नजर आ रहे हैं.
महाराष्ट्र में भाजपा की आंधी! अकेले BJP की सीटें इंडिया गठबंधन से दोगुनी, आकड़े देख चौंक जाएंगे आप.
वर्ली सीट क्यों है खास?
वर्ली विधानसभा क्षेत्र आदित्य ठाकरे का गढ़ माना जाता है. पिछली बार उन्होंने यहां से बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. यह सीट न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा से जुड़ी है, बल्कि शिवसेना (यूबीटी) के भविष्य के लिए भी अहम है. दूसरी ओर, शिवसेना (शिंदे गुट) के मिलिंद देवरा ने यहां से बड़ी चुनौती खड़ी की है और मौजूदा रुझान उनके पक्ष में हैं.
राजनीतिक मायने
आदित्य ठाकरे के लिए झटका: अगर यह ट्रेंड बरकरार रहता है, तो यह न केवल आदित्य ठाकरे के लिए व्यक्तिगत हार होगी, बल्कि शिवसेना (यूबीटी) के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा.
शिंदे गुट की ताकत बढ़ेगी: मिलिंद देवरा की जीत शिवसेना (शिंदे गुट) की राजनीतिक ताकत को और मजबूत करेगी, खासकर मुंबई में.
वोटों की गिनती अभी जारी है, और अंतिम परिणाम आने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
महाराष्ट्र में फिर महायुती सरकार
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हुए करीब साढ़े तीन घंटे हो चुके है. इस बीच रुझानों में महायुती ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. चुनाव आयोग ने भी जो आंकड़े दिए हैं उनमें महायुती की सरकार बनती दिख रही है. चुनाव आयोग के मुतबिक बीजेपी अकेले 125 सीटों पर आगे चल रही है. शिवसेना (शिंदे गुट) 54 सीटों पर आगे हैं. ये दोनों मिलकर रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर चुके हैं. NCP अजित पवार 35 सीटों पर आगे है.
महाविकास अघाड़ी की बात करें तो कांग्रेस महज 35 सीटों पर आगे चल रही है. शिवसेना उद्धव गुट 20 सीटों पर आगे है. NCP शरद पवार 14 सीटों पर आगे है.
इस बीच शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र के रिजल्ट में कुछ न कुछ गड़बड़ है. शिवसेना शिंदे गुट के सभी उम्मीदवार जीत रहे हैं. यह कैसे हो सकता है. भाजपा 2019 के अपने प्रदर्शन को दोहराती दिख रही है. राज्य में बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए. वहीं महाविकास अघाड़ी काफी पीछे है. हालांकि ये अभी रुझान है. सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार की सीटों के भी रूझान आने लगे हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाली महायुती और कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी के बीच है.