महाराष्ट्र की 14 वर्षीय बेटी दीक्षा शिंदे ने किया देश का नाम रोशन, NASA से मिली फेलोशिप, पैनलिस्ट के रूप में किया सिलेक्ट
महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली महज 14 वर्षीय दीक्षा शिंदे ने देश का नाम रोश कर दिया है. दरअसल, दीक्षा शिंदे का सिलेक्शन नासा ने अपने यहां फेलोशिप के लिए किया है. देश की बेटी दीक्षा शिंदे को अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एमएसआई फैलोशिप वर्चुअल पैनल पर पैनलिस्ट के रूप में चुना गया है.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Maharashtra, Aurangabad) की रहने वाली महज 14 वर्षीय दीक्षा शिंदे (Diksha Shinde, Aurangabad, Maharashtra) ने देश का नाम रोशन कर दिया है. दरअसल, दीक्षा शिंदे का सिलेक्शन नासा ने अपने यहां फेलोशिप (NASA Fellowship) के लिए किया है. देश की बेटी दीक्षा शिंदे को अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एमएसआई फेलोशिप वर्चुअल पैनल पर पैनलिस्ट के रूप में चुना गया है.
इस मामले में मीडिया से बातचीत में, दीक्षा शिंदे ने कहा कि वो नासा की वेबसाइट फॉलो करती हैं. इसके साथ ही दीक्षा नाका के लिए आर्टीकल भी लिखती रहती हैं.
नासा के फैलोशिप प्रोग्राम में सिलेक्ट होने पर उन्होंने कहा कि, "मैंने ब्लैक होल और भगवान पर एक सिद्धांत लिखा था. इसे नासा द्वारा मेंरे 3 प्रयासों के बाद स्वीकार किया गया था. उन्होंने मुझे अपनी वेबसाइट के लिए लेख लिखने के लिए कहा है.
बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र की कई छात्रों को अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा फेलोशिप के लिए सिलेक्ट किया जा चुका है. इसके अलावा महाराष्ट्र के कई छात्र नासा में काम भी कर रहे हैं और अपने साथ राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं.