मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) का ऑटो चलाते समय एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसे हर कोई पसंद कर रहा है. क्योंकि ऑटो रिक्शा को कोई आम आदमी नहीं बल्कि राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार चला रहे है. यह वीडियो पुणे के बारामती (Baramati) का हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि डिप्टी सीएम पवार ऑटो की ड्राइवर वाली सीट पर बैठे हैं और वे फराटेदार ऑटो चला रहे थे.
दरअसल डिप्टी सीएम अजित पवार शनिवार को PIAGGIO कंपनी के ई-ऑटो की लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुंचे थे. पवार के हाथों ही ऑटो को लांच करवाया गया. जिसके बाद उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर से ऑटो को चलाने की इच्छा रखी. इसके बाद वे ऑटो में बैठे और फैक्ट्री की सड़कों पर कुछ दूर तक निकल गए. इस बीच वहांमौजूद लोग उनका ऑटो चलते समय वीडियो भी बनाया. उनका वह वीडियो जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं. जिसे लोग देखकर खुश हो रहे हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Road Rage Video: बीच रोड पर ऑटो रिक्शा चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
देखें वीडियो:
जेव्हा अजित पवारांनाही इलेक्ट्रीक रिक्षा चालवण्याचा मोह आवरला नाही#ajitpawar #maharashtra pic.twitter.com/Pr7uP27tDW
— Lokmat (@MiLOKMAT) August 28, 2021
वहीं इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की लॉन्चिंग के बाद पवार ने वहां मौजूद कंपनी के लोगों से ऑटो की खासियतें समझीं. जैसे ऑटो कैसे चार्ज होगा और चार्ज होने के बाद एक बार में कितना किलोमीटर चलेगा. कंपनी की तरफ से उन्हें एक एक चीजे भी बताई गई. जिसके बाद उन्होंने कंपनी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन से पर्यावरण को बचाया जा सकता हैं.