Maharashtra COVID-19 Restrictions: कोरोना की रफ्तार पर लगेगा ब्रेक! महाराष्ट्र में कल से होंगी कड़ी पाबंदियां, वीकेंड में होगा लॉकडाउन

महाराष्ट्र में गहराते कोरोना संकट के बीच सख्त दिशानिर्देश लागू किए गए हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से लागू सभी दिशानिर्देश सोमवार रात 8 बजे से लागू हो जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राज्य में वीकेंड पर सख्त लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने बताया वीकेंड लॉकडाउन की अवधि शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक होगी.

मुंबई में कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

Maharashtra COVID-19 Restrictions: महाराष्ट्र में गहराते कोरोना संकट के बीच सख्त दिशानिर्देश लागू किए गए हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से लागू सभी दिशानिर्देश सोमवार रात 8 बजे से लागू हो जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि राज्य में वीकेंड पर सख्त लॉकडाउन (Strict Weekend Lockdown) रहेगा. उन्होंने बताया वीकेंड लॉकडाउन की अवधि शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक होगी. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाएं (Essential Services) जारी रहेंगी और बस, ट्रेन, टैक्सी जैसी परिवहन सेवाएं भी जारी रहेंगी. नवाब मलिक ने बताया कि एसओपी सोमवार रात 8 बजे से लागू की जाएगी. 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा. सरकारी दफ्तर (Government offices) 50 फीसदी क्षमता पर काम करेंगे. 50 फीसदी सीटिंग कैपिसिटी के साथ प्राइवेट गाड़ियों को चलने की अनमुति मिलेगी. यह भी पढ़ें- Maharashtra में कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 49447 केस, 277 लोगों की मौत.

उन्होंने बताया कि उद्योग और उत्पादन क्षेत्र, सब्जी बाजार मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार ही संचालित होंगे. उन्होंने कहा कि साथ ही निर्माण स्थलों पर काम तभी चलेगा, अगर उनमें कामगारों के रहने की सुविधा होगी. मंत्री ने बताया कि सिनेमाघर, नाटक थिएटर बंद रहेंगे, फिल्मों और टेलीविजन की शूटिंग भीड़-भाड़ नहीं होने की सूरत में जारी रह सकती हैं. पार्क और खेलकूद के स्थान बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों को भी एसओपी का पालन करना होगा,सार्वजनिक परिवहन सेवा जारी रहेगी.

वहीं, मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) ने कहा कि रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जाएगा. केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी. रेस्तरां आदि को केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी. कार्यालयों के लिए कर्मचारियों को घर से काम करना होगा हालांकि इनमें बीमा, मेडिक्लेम, बिजली विभाग और नगर निगम के कार्यालय शामिल नहीं है. उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को उद्यान, समुद्र तटों (Beaches), गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) और अन्य खुले स्थानों पर जाने पर प्रतिबंध होगा.

मंत्री नवाब मलिक का बयान-

मंत्री असलम शेख का बयान-

उधर, महाराष्ट्र में कोरोना की तेज रफ्तार और सरकार की ओर से जारी सख्त दिशानिर्देश के मद्देनजर प्रवासी मजदूर मुंबई से अपने घर की ओर लौट रहे हैं. एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि हमें डर है कि यहां फिर से लॉकडाउन लगेगा. पिछली बार हमारे पैसे खत्म हो गए थे, हमारा परिवार चिंतित था. हमारी आमदनी पर भी असर पड़ा है इसलिए हम लौट रहे हैं.

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नए मामले सामने आए जो कि अभी तक एक दिन सामने आए सबसे अधिक मामले हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 55,656 हो गई. वहीं, मुंबई (Mumbai) में भी कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है. शनिवार को शहर में कोरोना के 9,090 नए केस सामने आए जो एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं. मुंबई के अलावा ठाणे, पुणे, औरंगाबाद और नागपुर में भी कोरोना के कारण हालात बेहद खराब हैं.

Share Now

Tags

(Uddhav Thackeray Aslam Sheikh Bmc Corona Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus In Maharashtra Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 COVID 19 Cases covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare Fight Against Coronavirus Kishori Pednekar live breaking news headlines Lockdown Lockdown in Maharashtra Lockdown Mumbai Lockdown Novel Maharashtra Maharashtra Lockdown mumbai Mumbai Lockdown Mumbai Mayor nagpur Nawab Malik Night Curfew Parbhani pune Raj Thackeray Social Distancing strict weekend lockdown Thane Weekend Lockdown असलम शेख उद्धव ठाकरे किशोरी पेडणेकर किशोरी पेडनेकर कोरोना कोरोना महामारी कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोरोनावायरस कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार क्वारंटाइन सेंटर ठाणे देवेन्द्र फडणवीस नवाब मलिक नाइट कर्फ्यू नागपुर नोवेल कोरोना वायरस परभणी पुणे बी]एमसी भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 महाराष्ट्र महाराष्ट्र लॉकडाउन मीटिंग मुंबई मुंबई मेयर मुंबई लॉकडाउन राज ठाकरे लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन सीएम उद्धव ठाकरे सोशल डिस्टेंसिंग

\