Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोविड के मामले 50 लाख से पार, अब तक 75 हजार से ज्यादा मौतें
मुंबई में कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 9 मई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में पहला कोविड मामला सामने आने के ठीक 14 महीनों के बाद शनिवार को कोरोना मामलों की कुल संख्या 50 लाख को पार कर गई. महाराष्ट्र में 9 मार्च, 2020 को दो कोविड-19 (COVID-19) मामले सामने आए थे, जिसके बाद राज्य में कोरोना का प्रकोप जारी रहा और अब 9 मई 2021 को यहां कोरोना के मामले 50 लाख से भी अधिक हो चुके हैं. प्रदेश में संक्रमण की वजह से 75,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को जहां 898 लोगों की मौत हुई थी, वहीं शनिवार को इस संख्या में कुछ कमी देखने को मिली और राज्य में 864 लोगों की मौत दर्ज की गई. इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 75,277 हो गई है, जो देश में सबसे अधिक है.

राज्य में शनिवार को 53,605 नए मामले दर्ज किए गए. यहां 18 अप्रैल को सबसे अधिक 68,631 मामले सामने आए थे, जिसके मुकाबले अब मामलों में कुछ कमी जरूर देखने को मिली है. शनिवार को नए मामलों के बाद राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 50,53,336 हो चुकी है. मुंबई की स्थिति में पहले के मुकाबले कुछ सुधार देखने को मिला है. यहां अब नए संक्रमणों के मामले 5,000 के स्तर से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं. शनिवार को यहां 2,664 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में अब तक कुल मामलों की संख्या 673,235 हो गई है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: नगालैंड में संक्रमण के मामले बढ़कर 15,913 हुए

मुंबई जहां शुक्रवार को 71 लोगों की मौत हुई थी, वहीं शनिवार को यहां 62 लोगों ने अपनी जान गंवाई. देश की वाणिज्यिक राजधानी में संक्रमण की वजह से अब तक कुल 13,713 लोग दम तोड़ चुके हैं. राज्य में मृत्युदर 1.49 प्रतिशत दर्ज की गई है.

यहां फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 628,213 है. शनिवार को 82,266 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट गए. राज्य में ठीक होने वालों की कुल संख्या 43,47,592 तक पहुंच गई है.