महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़कर हुई 17, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा नहीं बंद होगा मॉल और थियेटर
चीन के वूहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप अब पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में तकरीबन 110 से भी ज़्यादा देश हैं. जहां पर वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं अगर भारत की बात करें तो कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 81 के करीब पहुंच गई है. जिसके बाद देश के सभी राज्य अलर्ट पर हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि महाराष्ट्र में आज रात 12 बजे से मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, नागपूर, पिंपरी चिंचवड में जिम, मॉल, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल 30 मार्च तक बंद रहेंगे. वहीं 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा सामन्य समय पर होते रहेंगे.
चीन के वूहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप अब पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में तकरीबन 110 से भी ज़्यादा देश हैं. जहां पर वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं अगर भारत की बात करें तो कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 81 के करीब पहुंच गई है. जिसके बाद देश के सभी राज्य अलर्ट पर हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का एक बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिम्परी चिंचवाड़ और नागपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार रात से सभी सिनेमाहाल, जिम और मॉल बंद करने के आदेश दिया था.
जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे यह बयान सामने आया है. जिसमें महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सीएम उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद कहा कि मुंबई, पुणे, नवी मुंबई, नागपुर और ठाणे सभी मॉल और सिनेमाघर खुले रहेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा:-
बता दें कि महाराष्ट्र में नागपुर में कोरोना वायरस की जांच में दो और पुणे में एक और मामले की पुष्टि के साथ ही शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17 हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक पुणे में 10, मुंबई और नागपुर में तीन-तीन और ठाणे में एक कोरोना वायरस के मामले की पुष्टि हुई है. इससे पहले पुणे में अमेरिका की यात्रा कर आए एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर महामारी रोग अधिनियम को लागू किया, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में घोषणा की है.
सीएम उद्धव ठाकरे का पहला बयान:-
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र से सटे मध्यप्रदेश में भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जहां पर कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे स्कूलों को एहतियात रूप में आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. हालांकि, कक्षा 10 एवं 12 की समस्त बोर्डों परीक्षाओं के साथ-साथ मध्यप्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पांचवीं एवं आठवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी. इस संबंध में मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है.