Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों में हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को संबोधित किया. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना की परिस्थिति अगर ऐसी ही रही तो लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जाए, इस बात को नकारा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि क्या लॉकडाउन लगाया जाएगा या नहीं इसका उत्तर मै अभी नहीं दूंगा. मैं अभी कोरोना की परिस्थिति के बारे में बता रहा हूं.

उद्धव ठाकरे (Photo Credits: YouTube@CMOMaharashtra)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को राज्य की जनता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना की परिस्थिति अगर ऐसी ही रही तो लॉकडाउन (Lockdown) लगाने पर विचार किया जाए, इस बात को नकारा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि क्या लॉकडाउन लगाया जाएगा या नहीं इसका उत्तर मै अभी नहीं दूंगा. मैं अभी कोरोना की परिस्थिति के बारे में बता रहा हूं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में हम रोजाना 2.5 लाख आरटी-पीसीआर टेस्ट करने का लक्ष्य रखते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों में हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. सीएम उद्धव ने कहा कि अगर कोरोना वायरस की ‘चिंताजनक स्थिति’ कायम रही तो जल्द ही राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की किल्लत पैदा हो सकती है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग टीकाकरण के बाद भी संक्रमित हो रहे हैं क्योंकि वे मास्क नहीं पहन रहे.

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर मौजूदा स्थिति बनी रही तो मैं लॉकडाउन लगाने की आशंका से इनकार नहीं सकता. उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड-19 के संबंध में नियमों का पालन करना चाहिए. दरअसल, महाराष्ट्र में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीएम उद्धव ठाकरे का यह संबोधन हुआ. बहरहाल, महाराष्ट्र में कोरोना महामारी का संकट लगातार गहराता ही जा रहा है. महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune), नागपुर (Nagpur) व अन्य जिलों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. यह भी पढ़ें- Maharashtra में कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल, पिछले 24 घंटे में आए 43183 नए केस, 249 लोगों की गई जान.

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 8,832 नए मामले सामने आए हैं. 5,352 लोग डिस्चार्ज हुए और 20 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. वहीं, नागपुर जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,108 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 2,33,776 हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि 60 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या नागपुर में बढ़कर 5,218 हो गई. उन्होंने बताया कि अब तक नागपुर शहर में संक्रमण की वजह से 3,310 मरीजों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया कि दिन में अस्पताल से 3,214 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,87,751 हो गई. जिले में अब 40,807 मरीजों का इलाज चल रहा है.

सीएम उद्धव ठाकरे का संबोधन-

वहीं, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47,827 मामले दर्ज किये गये जो कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के नये मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,04,076 हो गयी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 202 रोगियों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 55,379 हो गयी है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\