बिना नाम लिए देवेंद्र फडणवीस ने साधा राज ठाकरे पर निशाना, कहा- उत्तर भारतीयों को धमकाने वालों को दिखाई उनकी जगह
सीएम देवेंद्र फडणवीस (Image: Twitter, @Dev_Fadnavis)

महाराष्ट्र (Maharashtra)के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर तंज कसा है. फडणवीस ने मुंबई में गुरुवार को उत्तर भारतीयों के लोक महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कहा कि पहले मुंबई में उत्तर भारतियों को धमकाया जा रहा था. लेकिन जब से हमारी सरकार सत्ता में आई तो फिर किसी की हिम्मत नहीं हुई. फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार ने उन्हें उनकी असली जगह दिखा दी है. फिलहाल इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनके इस तंज से सियासी गलियारे में गहमागहमी तेज हो गई है.

कार्यक्रम के दौरान सीएम फडणवीस ने उत्तर भारतियों की तारीफ करते हुए कहा कि आज महाराष्ट्र के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने विकास के कार्य में समान मदद की है. आज उनका नाता सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि मुंबई और महाराष्ट्र से भी जुड़ गया है. वे अब मुंबईकर हो गए हैं. सीएम फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार पीएम मोदी के विजन को फॉलो करेगी.

यह भी पढ़ें:- Thackeray Quick Movie Review: बाला साहेब ठाकरे के रूप में शेर की तरह दहाड़ रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

उत्तर भारतीयों के लोक महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने भी महराष्ट्र सरकार को जमकर सराहा और कहा कि संदिग्ध यूपी में कुंभ मेले में बाधा डालना चाहते थे। उन्‍होंने कहा, 'महाराष्‍ट्र एटीएस ने कुंभ में बाधा डालने की साजिश करने वाले 9 आईएस संदिग्‍धों को अरेस्‍ट किया है.