महाराष्ट्र: पुणे में 39 लाख की सिगरेट जब्त, लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज
देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोविड-19 के चलते देश में लॉकडाउन 2.0 चल रहा है जो 3 मई तक जारी रहेगा। कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र में मचाया है. इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि पुणे में लॉकडाउन के दौरान सिगरेट बेचने वाले एक व्यापारी पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस शख्स के पास से 39 लाख का सिगरेट जब्त किया है.
पुणे. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोविड-19 (COVID-19) के चलते देश में लॉकडाउन 2.0 चल रहा है जो 3 मई तक जारी रहेगा. कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र (Maharashtra) में मचाया है. इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि पुणे में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सिगरेट बेचने वाले एक व्यापारी पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस शख्स के पास से 39 लाख का सिगरेट जब्त किया है. लॉकडाउन के चलते सिगरेट के एक कार्टून की कीमत लगभग 5,000 रुपये है जो कि सामान्य समय से दोगुनी कीमत है.
बता दें कि कोरोना के चलते पहले ही सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन की घोषणा है. सरकार ने पहले ही साफ किया है कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी और इसके लिए आम जनता को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 12,380 पहुंची, अब तक 414 लोगों की गई जान
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.कोविड-19 से पीड़ित का आंकड़ा 2,916 पहुंच गया है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 187 पहुंच गई है. जबकि 295 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. देश में कोरोना के मद्देनजर मौजूदा हालात को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को किया है.