पूरा देश अयोध्या रामलला के भव्य मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के उल्लास में डूबा नजर आ रहा है. अयोध्या में कोने कोने राम नाम की गूंज है. पूरे अयोध्या में घर-घर में तैयारी और उल्लास का माहौल है. सड़कों-गलियों से लेकर छतों पर केसरिया पताके लहरा रही है. दीवारों पीले रंग से रंग दिया गया है. पांच अगस्त को अयोध्या (Ayodhya) में पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन करेंगे. देशभर में इस अनोखे पल को मानाने के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र (Maharasthra) में बीजेपी (BJP ) ने मुंबई के अपने मुख्य कार्यालय में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए एक उत्सव कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है. जिसमें राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Former CM Devendra Fadnavis) भी इसमें हिस्सा लेंगे.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित इस समारोह को लाइव स्ट्रीम करने के लिए बीजेपी कार्यालय में व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि देश के अलग अलग राज्यों में अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान बीजेपी ने उत्सव मानाने का आह्वान किया है. बीजेपी इसे एक बड़ी उपलब्धी के तौर पर मान रही है. दरअसल एक दौरा था जब राम मंदिर निर्माण को बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बनाया था. जिसके बाद अब वह पूरा हो गया.
अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर विशेष तैयारी की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राम मंदिर के 'भूमि पूजन' के मौके पर शहर को लगभग 400 क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा. वहीं भूमि पूजन समारोह में आमंत्रित हर अतिथि को प्रसाद के रूप में चांदी का एक सिक्का भेंट किया जाएगा. भूमि पूजन में पीएम मोदी, आरएसएस चीफ मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगे.