
Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) पिछले साल अगस्त में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली तत्कालीन महायुति सरकार द्वारा शुरू की गई थी. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान महायुति ने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार फिर बनती है तो वह लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की जगह 2100 रुपये देंगे. हालांकि नवंबर में चुनाव के नतीजे आने के बाद भी अब तक 2100 रुपये कब मिलेंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि राज्य की लाडली बहने बेसब्री से इसका इंतजार कर रहीं है.
महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने जानकारी देते हुए कहा है कि लाडली बहनों को 26 जनवरी से पहले जनवरी माह की सातवीं किस्त मिल जाएगी. तीन से चार दिनों में सभी लाभार्थी महिलाओं के खातों में पैसे जमा कर दिए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी महीने में भी लाडकी बहिन योजना के 1500 रुपए ही दिए जाएंगे.
मंत्री तटकरे ने यह भी कहा है की महायुति सरकार की कोशिश है कि हर महीने का लाभ लाभार्थी महिलाओं को उसी महीने में दिया जाए. दिसंबर में करीब 2 करोड़ 47 लाख महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया था.
इस बीच, बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि लाडकी बहीण योजना के कारण ही महिलाओं ने विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को सफलता दिलाई है. महिलाओं ने जो भरोसा महायुति पर दिखाया है, उसे कभी टूटने नहीं दिया जायगा, हमने विधानसभा चुनाव में राज्य की महिलाओं से जो वादा किया था उसे हम जल्द ही पूरा करेंगे. जल्द ही लाभार्थी महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आएंगे. लेकिन महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा है कि राज्य के आगामी बजट में या उसके बाद 2100 रुपये देने पर विचार किया जाएगा.