मुंबई: महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा राज्यव्यापी प्रदर्शन हिंसक हो गया है. मराठा मोर्चा ने आज मुंबई बंद बुलाया था, जिसे अब वापस ले लिया है. बंद के दौरान मराठा मोर्चा ने मुंबई की ओर जानेवाली ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे को जाम कर दिया था. हालांकि 20 मिनट बाद आंदोलनकारी हाइवे से हट गए. प्रदर्शनकारियों के पथराव में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि नौ अन्य जख्मी हो गए. इस बीच मुंबई में सुबह कई जगहों पर बेस्ट बसों पर पथराव किया गया. हिंसक प्रदर्शन के बाद मराठा क्रांति मोर्चा ने मुंबई बंद पावस ले लिया है. हालांकि, ठाणे और नवी मुंबई में प्रदर्शन जारी रहेगा.
मुंबई बंद में स्कूल और कॉलेजों को शामिल नहीं किया गया था, फिर भी कुछ जगहों पर एहतियातन स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है. मराठा मोर्चा ज़रूरी सेवाओं को भी प्रभावित नहीं करने का फ़ैसला लिया है.
#MarathaKrantiMorcha calls off Mumbai bandh. They were protesting over demand for #MarathaReservation in government jobs and education. pic.twitter.com/ZZdAb3R79C
— ANI (@ANI) July 25, 2018
औरंगाबाद में किसान जगन्नाथ सोनावने ने आरक्षण की मांग को लेकर जहर खा लिया. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
#Visuals of #MarathaReservationProtest from Mumbai-Pune highway. #Maharashtra pic.twitter.com/Zwz830VUf1
— ANI (@ANI) July 25, 2018
नवी मुंबई में स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं. ठाणे और जोगेश्वरी में लोकल ट्रेनों को भी रोका गया. इस कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बताना चाहते है कि महाराष्ट्र बंद का सबसे ज्यादा असर औरंगाबाद और आसपास के जिलों में देखने को मिला है. जहां कल आरक्षण के पक्ष में निकाले गए मार्च के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी. जहर खाने वाले दूसरे प्रदर्शनकारी की भी अस्पताल में मौत हो गई.
अकोला में मराठा क्रांति मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई कोलकाता नेशनल हाईवे नंबर 6 टायर जलाकर आंदोलन किया. टायर जलाने के बाद आंदोलनकारी वहां से निकल गए इसके वजह से हाईवे की यातायात काफी देर तक ठप रहा.
वही दूसरी तरह नदी में कूदकर जान देने वाले एक मराठा प्रदर्शनकारी के अंतिम संस्कार स्थल के पास तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि उसकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उनके हाथों और पैरों पर चोट के निशान हैं. उसी स्थल पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी पथराव में जख्मी हो गए.