प्रदर्शनकारियों ने नालासोपारा में ब्रिज को बंद कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश कर रही हैं.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के महत्वपूर्ण दादर इलाके में 11 बजे के बाद भी दुकाने बंद हैं.
कांदीवली और चारकोप में बेस्ट बसों को रोका गया. पुलिस मौके पर पहुंची.
मुंबई से सटे कल्याण में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है. वहां प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन परिसर में सुबह से ही दुकानें खुलने नहीं दी.
मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान ठाणे में ट्रेन रोकी.
#MarathaReservation protests: Workers of #MarathaKrantiMorcha block a local train in Thane pic.twitter.com/cotagpKpzp— ANI (@ANI) July 25, 2018
मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वे सड़कों को जाम नहीं करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे
We are not blocking any road. We are carrying out a peaceful protest. We have told our workers that there should be no inconvenience to the police or govt due to our protest. We are asking people to shut down their shops: Maratha Kranti Morcha #MaharashtraBandh pic.twitter.com/mM38GDTQby— ANI (@ANI) July 25, 2018
ठाणे में मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं दुकानों को जबरदस्ती बंद करा रहे हैं
#MarathaReservation protests: Workers of #MarathaKrantiMorcha forcibly shut shops on Thane 's Gokhale road pic.twitter.com/Efqoow9sp0— ANI (@ANI) July 25, 2018
महाराष्ट्र में मराठाओं को आरक्षण देने की मांग को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन की आंच आज मायानगरी मुंबई पहुंच गई. मंगलवार को महाराष्ट्र के मराठवाडा में बंद के दौरान हिंसा देखी गई थी. बुधवार को मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगड में बंद का ऐलान किया गया है. बहरहाल, मुंबई और नवी मुंबई में मराठा क्रांति मोर्चा समन्वय समिति द्वारा बुलाए गए बंद का असर देखने को मिल रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार सुबह सड़कें खाली हैं, ऑटोरिक्शा भी नहीं चल रहे थे.
#Maharashtra: Visuals from parts of Mumbai as strike called by
Maratha Kranti Morcha enters the second day. pic.twitter.com/xmKqDv1t7Q
— ANI (@ANI) July 25, 2018
वहीं, ख़बरों के अनुसार नवी मुंबई के घंसोली में आंदोलनकारियों ने बेस्ट की दो बसों पर पथराव किया जिसके बाद ऐरोली से वाशी के बीच बस सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया गया.
#Mumbai: Protesters pelted stones on two Brihanmumbai Electric Supply and Transport (BEST) buses near Navi Mumbai's Ghansoli this morning. BEST bus services from Airoli to Vashi have been completely stopped today in the light of Maharashtra bandh.
— ANI (@ANI) July 25, 2018
मुंबई समेत दूसरे इलाक़ों में बंद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस की स्पेशल ब्रांच के लोग अपने स्तर पर खुफिया जानकारी जुटा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन ने अपने स्टाफ की छुट्टी आज रद्द कर दी है.