महाराष्ट्र: हिंसक हुआ मराठा आंदोलन, कल मुंबई, ठाणे, पालघर सहित कई जिले में बंद का ऐलान
मराठा आंदोलन (Photo Credit-ANI)

मुंबई: सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र के कई जिलों में मराठों का आंदोलन तेज हो गया है. कल ही एक युवक ने औरंगाबाद में गोदावरी नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. युवक की खुदकुशी के बाद आरक्षण आंदोलन और भड़क उठा. कई जिलों में लोगों ने प्रदर्शन किया और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. आज मराठा आंदोलनकारियों ने महाराष्ट्र में बंद बुलाया है. ताजा जानकारी अनुसार अब मुंबई,ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, पुणे और सोलापुर में बुधवार यानि कल बंद का ऐलान किया है. युवक के द्वारा आत्महत्या करने के बाद मंगलवार को औरंगाबाद में दो अन्य युवकों ने भी जान देने की कोशिश की है. उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. औरंगाबाद में एहतियातन इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.

वही इससे पहले कल परभनी जिले के गंगाखेद तहसील में प्रदर्शनकारियों ने अहमदनगर-औरंगाबाद राजमार्ग जाम कर दिया और पुलिस वाहन और बस समेत कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया.

प्रदर्शनकारियों ने मराठों के लिए तत्काल 16 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा और जान गंवाने वाले युवक शिंदे के परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है.

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में भड़की इस हिंसा से पहले ही प्रशासन की ओर से तमाम जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र बंद की वजह से पंडरपुर में आयोजित 'वारी' (एक धार्मिक यात्रा) में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं से भरी बस पिछली रात से लातुर बस स्टैंड पर फंसी हुई है.