26 जनवरी से पहले महाराष्ट्र ATS की बड़ी कार्रवाई, मुंबई और औरंगाबाद से ISIS के 9 संदिग्ध गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: PTI)

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के जश्न के मौके पर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में बैठे आईएसआईएस के संदिग्धों (ISIS Suspects) को पकड़ने में महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई (Mumbai) और औरंगाबाद (Aurangabad) से करीब 9 आईएसआईएस के संदिग्धों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, इन संदिग्धों में ज्यादातर इंजीनियर हैं. एटीएस द्वारा मुंबई से गिरफ्तार किए गए इन संदिग्धों में मोहम्मद मजहर शेख, फहाद शाह, मोहसिन खान नाम के आरोपियों से पूछताछ की गई और फिर उन्हें मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

बताया जा रहा है कि इन तीनों संदिग्धों को अदालत में पेश करने के बाद एटीएस इनकी कस्टडी की मांग करेगी. दरअसल, एटीएस को इस बात का संदेह है कि ये तीनों संदिग्ध आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए काम करते हैं.

जानकारी के अनुसार, एटीएस की गिरफ्त में आए इन आरोपियों में फहाद शाह सिविल इंजीनियर है और सऊदी अरब में नौकरी पर जाने के लिए उसने अपना वीजा भी निकलाया है. वहीं मोहम्मद मजहर शेख के बारे बताया जा रहा है कि वो भिवंडी की एक कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर के तौर पर काम करता है, जबकि मोहसीन खान सिमकार्ड और मोबाइल फोन की दुकान चलाता है. यह भी पढ़ें: Republic Day 2019: दिल्ली में आतंकियों के घुसने की आशंका, चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी पैनी नजर

फिलहाल पुलिस मुंबई और औरंगाबाद से गिरफ्तार किए गए सभी अन्य संदिग्धों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. हालांकि गिरफ्तारी के बाद इन संदिग्धों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, मेल्स, वॉट्सऐप चैट ग्रूप के मैसेजेस मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है.