Maharashtra: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 13 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. महाराष्ट्र पुलिस की C-60 यूनिट और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ हुई.
गढ़चिरौली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 13 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. महाराष्ट्र पुलिस की C-60 यूनिट और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ हुई. गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने इसकी जानकारी दी. गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली के वन क्षेत्र से शुक्रवार को कम से कम 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए, संदीप पाटिल के अनुसार, ऑपरेशन महाराष्ट्र पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता थी और संभावना है कि मुठभेड़ में और नक्सलियों का सफाया हो.
बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार तड़के एटापल्ली के पयडी-कोटमी जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई. नक्सली एक बैठक के लिए पैठी जंगल में एकत्र हुए थे.
पुलिस को बड़ी सफलता
संदीप पाटिल ने बताया कि कमांडो ने विशिष्ट इनपुट के आधार पर जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया. पाटिल ने कहा, "विशिष्ट इनपुट के आधार पर, C-60 कमांडो सहित पुलिस टीम ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया.
इस बीच नक्सलियों ने पुलिस टीम को देखा और उन पर हमला किया, इस दौरान जवाबी फायरिंग में मारे गए 13 नक्सली मारे गए.