मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है, जिसे नियंत्रित करना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. खासकर मुंबई में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है और पुलिसकर्मी भी तेजी से इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. कोरोना वॉरियर (Corona Warriors) बनकर ये पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, जिसके चलते इनके संक्रमित होने का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि कई पुलिसकर्मी (Police Personnel) कोविड-19 की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं, जबकि कई इस वायरस को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं. मुंबई में कोरोना वायरस को मात देकर जब एक पुलिसकर्मी अपने घर पहुंचे तो लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.
मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (Assistant Police Inspector) किरण पवार (Kiran Pawar) इलाज के जरिए इस वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जब वो अपने पैतृक निवास पहुंचे. तो पड़ोसियों ने फूल की बारिश कर, तालियों से उनका शानदार स्वागत किया. पड़ोसियों के प्यार और अपनेपन को देखकर किरण पवार की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक COVID-19 के 2940 केस, राज्य में मरीजों की संख्या हुई 44,582
देखें वीडियो-
#WATCH Maharashtra: Flowers were showered upon Assistant Police Inspector Kiran Pawar, by neighbourers in Mumbai today, as he arrived to his native place after completely recovering from #COVID19. pic.twitter.com/RgzGFT0NxE
— ANI (@ANI) May 23, 2020
बहरहाल, शुक्रवार के आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र में 1666 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि इस संक्रमण के चलते अब तक 18 पुलिसवाले दम तोड़ चुके हैं. वहीं 473 पुलिसकर्मी पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के 44582 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1517 लोगों की मौत हो चुकी है.