मुंबई: लंबी खींचतान के बाद आखिरकार बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) में एक साथ लड़ने का फैसला लिया है. दोनों दलों ने सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में महागठबंधन (Grand Alliance) करने का ऐलान किया. हालांकि दोनों दलों ने सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ नहीं बताया. लेकिन इतना जरुर कहा कि जल्द ही इस पर भी फैसला कर लिया जाएगा.
महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक संयुक्त बयान के जरिये सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते की घोषणा करेंगे.
इस बीच शिवसेना ने रविवार को कुछ विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकार कोंकण के सिंधुदुर्ग की सावंतवाडी सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि राजेश क्षीरसागर कोल्हापुर शहर से चुनाव लड़ेंगे.
Press Conference of State President Shri @ChDadaPatil https://t.co/x5mq58Ghih
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) September 30, 2019
इस बीच उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. वह मुम्बई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह पहला मौका होगा जब ठाकरे खानदान से कोई व्यक्ति चुनाव लड़ेगा.
यह भी पढ़े- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: शिवसेना को मिल सकती हैं 124 सीटें
माना जाता है कि 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी और शिवसेना बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और कुछ सीटें छोटे सहयोगी दलों के लिए छोड़ेंगे. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा.