महाराष्ट्र: नासिक से लखनऊ के लिए रवाना हुई 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन', 839 प्रवासी मजदूर पहुंचेंगे अपने घर
महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन 839 प्रवासी मजदूरों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक रोड रेलवे स्टेशन से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Sharmik special train) 839 प्रवासी मजदूरों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी है. महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मजदूरों की वापसी के लिए रेल विभाग ने 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' की व्यवस्था की है. यूपी के ये मजदूर नासिक से चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में लखनऊ पहुंचेंगे. इससे पहले शुक्रवार को तेलंगाना से झारखंड और केरल से ओडिशा के लिए इसी तरह की स्पेशल ट्रेनों में प्रवासी मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हुए.
बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने का काम शुरू हो गया है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकारों के अनुरोध पर प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए अब तक पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई गई हैं. यह भी पढ़ें- प्रवासी श्रमिकों की चरणबद्ध वापसी के लिए प्रदेश सरकार प्रभावी कदम उठा रही है: CM योगी आदित्यनाथ.
839 प्रवासी मजदूर पहुंचेंगे उत्तर प्रदेश-
बता दें कि देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू हुए एक महीने से अधिक का वक्त हो गया है. इस बीच सबसे अधिक मुश्किलें प्रवासी मजदूरों को उठानी पड़ी हैं. एक महीने से अधिक समय के बाद सभी मजदूरों को घर वापस भेजने का काम शुरू हो गया है. देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से हजारों प्रवासी देश के विभिन्न स्थानों में फंसे हुए थे. कई लोगों ने पैदल चलकर सैकड़ों किलोमीटर दूर घर जाने का प्रयास भी किया.
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रवासियों और देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने की अनुमति दी थी. कई राज्यों ने प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में वापस लाने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने का अनुरोध किया था. रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि इन रेलगाड़ियों में कौन यात्रा करेगा, यह तय करने का अंतिम अधिकार सिर्फ राज्य सरकारों के पास है.