Maharashtra: ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के लिए लातूर जिले में खुला नया केंद्र उम्मीद की किरण बना

ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे लातूर जिले में स्थापित ऑटिज्म सेंटर एंड सेंसर (मस्तिष्क संबंधी) पार्क में ने केवल आधुनिक उपचार करा सकेंगे बल्कि उनका निःशुल्क पुनर्वास भी हो सकेगा. यह देश भर में अपनी तरह का यह पहला केंद्र है.

ऑटिज्म केंद्र ( Photo Credit: pixabay)

लातूर (महाराष्ट्र), 26 जून : ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे लातूर जिले में स्थापित ऑटिज्म सेंटर एंड सेंसर (मस्तिष्क संबंधी) पार्क में ने केवल आधुनिक उपचार करा सकेंगे बल्कि उनका निःशुल्क पुनर्वास भी हो सकेगा. यह देश भर में अपनी तरह का यह पहला केंद्र है. लातूर जिला परिषद के सामाजिक कल्याण विभाग और एक धार्मिक न्यास द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित इस केंद्र का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया.

राज्य के मंत्री जयंत पाटिल ने इस अवसर पर कहा, ‘‘ देश में अपनी तरह का यह पहला केंद्र है जो ऑटिज्म पीड़ित बच्चों का मुफ्त में पुनर्वास करता है. इस तरह के बच्चे बीमारी की पहचान के बाद यहां उचित इलाज हासिल कर सकेंगे.’’ यह भी पढ़ें : विधायक भाबेश कलिता को BJP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाये गए असम के प्रदेश अध्यक्ष

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि सरकार राज्य के सभी जिलों में इस तरह के केंद्र गठित करना चाहती है. ऑटिज्म पीड़ित बच्चों में कई तरह की मानसिक दिक्कतें होती है.

Share Now

\