देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने से खफा शिवसेना कार्यकर्ता ने काटी हाथ की नस, हॉस्पिटल में भर्ती

शिवसेना समर्थक वाशिम जिले के उमरी गांव का रहने वाला है. व्यक्ति का नाम रमेश बालू जाधव है. पुलिस के अनुसार सूबे में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के बाद रमेश बालू जाधव ने नशे की हालत में मनोरा चौक के पास ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली. घटना के पश्चात् जाधव को नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

शिवसेना समर्थक ने काटी हाथ की नस (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में लबें समय से चल रहे सियासी उठापटक के बीच शनिवार सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ मिलकर सरकार बनाई. देवेंद्र फडणवीस ने जहां दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ लिया, वहीं एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद पर शपथ ग्रहण की. वहीं सरकार बनने के पश्चात् शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने याचिका दाखिल करके महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्होंने प्रदेश में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगले दिन यानि सोमवार के लिए टाल दिया है. कोर्ट ने इस मामले में केंद्र, राज्य, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट अब इस मामले की कल 10.30 बजे सुनवाई करेगा. इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री नहीं बनने से दुखी एक शिवसेना समर्थक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सियासी घमासान के बीच अजित पवार ने किया साफ- बीजेपी के साथ ही बनाएंगे सरकार, पीएम मोदी का किया शुक्रिया

शिवसेना समर्थक वाशिम जिले के उमरी गांव का रहने वाला है. व्यक्ति का नाम रमेश बालू जाधव है. पुलिस के अनुसार सूबे में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के बाद रमेश बालू जाधव ने नशे की हालत में मनोरा चौक के पास ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली. घटना के पश्चात् जाधव को नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Share Now

\