मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) के 9,518 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या तीन लाख दस हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में फिलहाल 1,28,730 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज है, जिनका विभिन्न अस्पतालों की देखरेख में इलाज चल रहा है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटों में 1,046 नए कोरोना मरीज मिले है और 64 लोगों ने दम तोड़ा है. उसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी में अब तक कुल 1,01,224 मामले सामने आए है और 5,711 की मौत हुई हिया. जबकि अभी भी 23,828 सक्रिय मामले है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 9,518 नए कोरोना वायरस मामले मिले है. इस दौरान 258 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3906 लोग इलाज के बाद स्वास्थ्य हुए है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,10,455 हो गई है. जिसमें से 1,69,569 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 11,854 की मौत हुई है. शरद पवार का मोदी सरकार पर तंज, कहा- कुछ लोग सोचते हैं राम मंदिर बनाने से कोरोना वायरस का होगा अंत
9,518 new #COVID19 positive cases, 258 deaths and 3906 discharged in Maharashtra today. The total number of positive cases in the state rises to 3,10,455 including 1,69,569 discharged and 11,854 deaths: State health department
— ANI (@ANI) July 19, 2020
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 17 मार्च को कोविड-19 से एक 64 वर्षीय व्यक्ति की पहली मौत हुई थी. तब से अब तक के 122 दिनों में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मौतों की संख्या एक से बढ़कर 11,854 तक पहुंच गई है.
Mumbai reported 1,046 new COVID-19 cases and 64 deaths in the last 24 hours, taking total cases to 1,01,224 and 5,711 deaths. Number of active cases stands at 23,828: Brihanmumbai Municipal Corporation pic.twitter.com/2xdwUd9LYa
— ANI (@ANI) July 19, 2020
महाराष्ट्र में मानसून आने के बाद जुलाई से हालात और बिगड़े हैं. आलम यह है कि राज्य में हर दिन 200 से ज्यादा मौतें हो रही हैं और छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि इस वैश्विक महामारी का बड़ा केन्द्र 2.25 वर्ग किमी में फैली एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में हालात काबू में है. मुंबई के धारावी इलाके में आज 36 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ कुल मामलों की संख्या अब 2480 हो गई है, जिसमें केवल 143 सक्रिय मामले है और बाकी सभी ठीक हो चुके है.