मुंबई: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले (Pune District) में रविवार यानि आज पिछले 24 में कोविड-19 (COVID-19) के 1 हजार 8 सौ 29 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 82 लोगों की मौत हुई है. पुणे में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 27 हजार 26 हो गई है, वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हजार 1 हजार 4 हो गई है.
बात करें महाराष्ट्र के बारे में तो यहां कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार 7 सौ 5 है. वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से राज्य में अबतक 20 हजार 37 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 4 लाख 17 हजार 1 सौ 23 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
82 deaths and 1,829 positive cases reported in the last 24 hours in Pune district. The death toll rises to 3,104 while total positive cases are 1,27,026: Pune Health Department#Maharashtra pic.twitter.com/6FlY04O8eJ
— ANI (@ANI) August 17, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | राजस्थान में कोरोना वायरस से 11 और लोगों की मौत, 1334 नये मामलें
वहीं बात करें देश के बारे में तो आज सुबह कोरोना वायरस महामारी के 57 हजार 9 सौ 82 नए पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 9 सौ 41 लोगों की मौत हो गई. भारत में अगर कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक कुल 26 लाख 47 हजार 6 सौ 64 मामले हो चुके हैं. इनमें से 6 लाख 76 हजार 9 सौ एक्टिव केस हैं. साथ ही कुल 19 लाख 19 हजार 8 सौ 43 मरीज या तो इस महामारी से उबर चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 50 हजार 9 सौ 21 लोगों की मौत हुई है.













QuickLY