अकोला: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र की अकोला जिला जेल (Akola jail) के 68 कैदी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. अकोला के डिप्टी कलेक्टर संजय खडसे (Sanjay Khadse) ने बताया, अकोला जेल में 68 कैदियों का COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, जिनमें से कई में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने बतया, जेल के अंदर अलगाव वार्ड बनाए गए हैं. कैदियों की देखभाल के लिए सभी व्यवस्थाएं हैं.
रविवार को जेल के एक अधिकारी ने बताया कि जिला जेल में अभी करीब 300 कैदी हैं और हाल ही में किसी नए कैदी को यहां नहीं लाया गया. इससे पहले 24 जून को भी जिला जेल में 18 कैदी संक्रमित मिले थे. जिले में वायरस से संक्रमित होने के बाद अभी तक 76 लोगों की जान जा चुकी है. अधिकारी ने बताया कि अभी जिले में 378 लोगों का इलाज जारी है और 1 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: मुंबई में तीन महीने बाद फिर खुले सैलून, सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य.
कई संक्रमित कैदियों में कोरोना के लक्षण नहीं-
68 inmates in the Akola jail have tested positive for #COVID19 out of which many are asymptomatic. Isolation wards have been made inside the jail. All the arrangements are in place to take care of the inmates: Sanjay Khadse, Deputy Collector, Akola #Maharashtra pic.twitter.com/LsSnSXwvR0
— ANI (@ANI) June 28, 2020
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच महाराष्ट्र पुलिस में भी कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 48 घंटों में कोरोना से 150 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,666 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है.
देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे जादा प्रभावित राज्य है. शुरुआत से ही सबसे प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र पहले नंबर पर बना हुआ है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 59 हजार के पार पहुंच चुकी है. यहां अब तक 7,273 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 84,245 मरीज ठीक हो चुके हैं.