Coronavirus: मुंबई एयरपोर्ट पर 551 विमान के 65,621 यात्रियों की हुई जांच, 149 संदिग्ध के टेस्ट नेगेटिव, 3 के रिपोर्ट आना बाकी
महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक मुंबई एयरपोर्ट पर 551 उड़ानों में 65,621 यात्रियों की जांच की गई है. जिसमें 152 संदिग्ध लोगों का टेस्ट करवाया गया. टेस्ट में 149 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई. वहीं तीन ऐसे यात्रीय हैं जिनके अभी रिपोर्ट नहीं आये हैं. उनके रिपोर्ट का इंतजार हैं.
नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर चीन के साथ ही अमेरिका ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में इस महामारी बीमारी को लेकर हडकंप मचा हुआ है. यह बीमारी भारत में दस्तक देने के बाद सरकार की बेचैनी बढ़ा दी है. कोरोनावायरस के अब तक दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडू, राजस्थान, में संदिग्ध लक्षण पाए गए थे. वहीं मंलगवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में 6 संदिग्ध मामले सामने आये. जिनके रिपोर्ट जांच के लिए पुणे भेज दिए गया है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार भी कोरनावायरस को लेकर सतर्क हो गई है. विदेश से आने वाले यात्रियों के जांच के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट से छोड़ा जा रहा है.
महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक मुंबई एयरपोर्ट पर 551 उड़ानों में 65,621 यात्रियों की जांच की गई है. जिसमें 152 संदिग्ध लोगों का टेस्ट करवाया गया. टेस्ट में 149 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई. वहीं तीन ऐसे यात्रीय हैं जिनके अभी रिपोर्ट नहीं आये हैं. उनके रिपोर्ट का इंतजार हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज- सोशल मीडिया पर वक्त बर्बाद न करें, कोरोनावायरस से निपटने पर दें ध्यान
ANI का ट्वीट
कोरोनावायरस से घबराए नहीं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने उत्तरप्रदेश के आगरा से कोरोनावायरस के छह नए संदिग्ध मामले सामने आने के बाद लोगों से न घबराने और साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया है, मोदी नेकहा, "घबराने की जरूरत नहीं है. हमें साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. खुद की सुरक्षा के लिए छोटा मगर महत्वपूर्ण कदम उठाएं जिसमें सामान्य साफ-सफाई के तौर-तरीकों के बारे में बताया गया है, जिसमें लगातार हाथ धोने और आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचने के लिए कहा गया है, ताकि वायरस न फैले. (इनपुट आईएएनएस)