Devendra Fadnavis Oath: महाराष्ट्र में सियासी संकट ख़त्म होने वाला है. उद्धव ठाकरे के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ही सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. खबरों के अनुसार शाम करीब सात बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं देवेंद्र फडणवीस की सरकार में  शिवसेना के बागी विधायक  एकनाथ शिंदे  डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे. हालंकि अब से कुछ समय पहले खबर थी शपथ ग्रहण कल होने वाला था. लेकिन बीजेपी उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने के बाद देर ना करते हुए शपथ ग्रहण आज ही रखना चाहती है.

फिलहाल सरकार गठन को लेकर देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे है. सरकार बनाने को लेकर दोनों नेता राज्यपाल के सामने सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंगलवार देर रात ठाकरे को बहुमत परीक्षण के निर्देश दिए थे. शिवसेना ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। लेकिन कोर्ट से राहत नहीं मिली, तो उद्धव ने फेसबुक लाइव पर आकर त्यागपत्र की घोषणा कर दी.

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)