Maharashtra Additional Electricity Bill: महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान ज्यादा बिजली के बिल आने से परेशान  उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, उद्धव सरकार 1 करोड़ परिवारों का भरेगी  अतरिक्त बिल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने लॉकडाउन के दौरान ज्यादा बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. उद्धव ठाकरे सरकार ने लॉकडाउन के दौरान एक करोड़ उपभोक्ताओं के अतिरिक्त बिल को भरने का फैसला लिया है. सरकार का कहना है कि अतरिक्त बिल बिजली विभाग द्वारा भेजे जाने को लेकर सरकार के पास कई शिकायतें आई है. जिन शिकायतों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. राज्य सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए यह फैसला लिया है कि हर परिवार को 2019 में आए बिल के हिसाब से भुगतान करना होगा. इस तरह यदि कोरोना काल में किसी का अतिरिक्त बिल आया होगा तो उसे ज्यादा रकम चुकाने से राहत मिल जाएगी.

राज्य सरकार का कहना है कि यदि अप्रैल, मई और जून के महीनों का बिल बीते साल की तुलना में 100 यूनिट तक अधिक आया है तो फिर सरकारी खजाने से उसका भुगतान किया जाएगा. यदि किसी का बिल 100 यूनिट से लेकर 300 यूनिट तक ज्यादा आया है तो सरकार अतिरिक्त बिल का 50 फीसदी हिस्सा वहन करेगी. यह भी पढ़े: लॉकडाउन के बीच बिजली का बिल अधिक आने पर राज ठाकरे ने राज्य सरकार को दी चेतावनी

सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि यदि अतिरिक्त बिल 300 यूनिट से भी ज्यादा होने की स्थिति में सरकार की ओर से 25 फीसदी रकम का भुगतान किया जाएगा. वहीं सरकार के इस फैसले के बाद मुंबई में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने कहा कि अब हमने एक बार फिर से फिजिकल मीटर रीडिंग शुरू की है. वहीं सरकार के इस फैसले के बाद राज्य सरकार पर 1,000 करोड़ रुपये का बोझ आएगा.