दिग्विजय सिंह के लिए 5 क्विंटल मिर्ची से यज्ञ करना बाबा को पड़ा भारी, निरंजनी अखाड़े ने किया बर्खास्त
महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद (Photo Credit- PTI)

भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची से यज्ञ करने वाले महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद (Swami Vairagyanand) को निरंजनी अखाड़े  (Niranjani Akhara ) ने निकाल दिया है. दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए भोपाल में 5 क्विंटल मिर्ची से यज्ञ और अनुष्ठान किया था. साथ ही यह दावा भी किया था कि भोपाल (Bhopal) से दिग्विजय सिंह ही जीतेंगे. अगर वह नहीं जीतते हैं तो वह जिंदा जल समाधि ले लेंगे, लेकिन जैसे ही भोपाल में साध्वी प्रज्ञा के जीतने की खबर आई. जिसके बाद बाबा कहीं गायब हो गए.

ऐसे में बाबा की तलाश शुरू हो गई है. लेकिन वह किसी के भी संपर्क में नहीं आ रहे हैं. चुनाव नतीजे आने के बाद से ही उन्हें लोग लगातार फोन कर रहे थे. गुरुवार को लोगों ने दिग्विजय की हार पर बाबा को समाधि लेने की याद दिलाने के लिए फोन लगाना शुरू किए. लेकिन बाबा ने अपना फोन ऑफ कर दिया.

बता दें भोपाल में सिर्फ मिर्ची बाबा ने ही नहीं कंप्यूटर बाबा सहित 7 हजार साधू-संतों के साथ ने भी दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए यज्ञ किया था. लेकिन दिग्विजय सिंह को यहां बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ने करारी शिकस्त दी. जिसके बाद दिग्विजय सिंह की जीत का दावा करने वाले बाबाओं की टोली कहीं गायब हो गई है.