Mahakumbh Magh Purnima: महाकुंभ मेले में 'माघी पूर्णिमा' पर गंगा में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, हेलीकॉप्टर से बरसाए जा रहे हैं फूल; देखें VIDEO
(Photo Credits ANI)

Mahakumbh Magh Purnima:  प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा में स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. इस ख़ास अवसर पर गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है.

महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

महाकुंभ के इस महत्वपूर्ण अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं अपने लखनऊ कार्यालय से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मेला स्थल की निगरानी कर रहे हैं. ताकि सुरक्षा की किसी भी तरह की चुक ना हो पाए. यह भी पढ़े: Mahakumbh Magh Purnima: माघी पूर्णिमा पर गंगा में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, सीएम योगी ने महाकुंभ मेले की अपने कार्यालय से खुद CCTV के जरिए की निगरानी; VIDEO

श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से बरसाए जा रहे हैं फूल

वहीं अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि आज माघी पूर्णिमा का स्नान है.इस बार मेले में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी है। स्नान चल रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

प्रयागराज के डीआईजी वैभव कृष्ण ने भी माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं के आने की जानकारी देते हुए कहा, "माघ पूर्णिमा के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं...हमारी तैयारियां बहुत अच्छी हैं...सब कुछ नियंत्रण में है...पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन, सब कुछ चालू है...श्रद्धालु नियमों का पालन कर रहे हैं," श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने क्षेत्र में 'नो व्हीकल' जोन घोषित कर दिया है. निजी और सार्वजनिक वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़े किए जाएंगे और केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी.

26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ

पौष पूर्णिमा (13 जनवरी, 2025) से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं। यह भव्य आयोजन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा.