Video: मजिस्ट्रेट लिखी बोलेरो कार पर स्टंट करता दिखाई दिया युवक, हूटर भी था शुरू, गाजियाबाद में नियमों की उड़ाई धज्जियां
रील बनाने को लेकर जल्द से जल्द पॉपुलर होने के लिए लोग नियम और कानून की भी धज्जियां उड़ा रहे है. उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के हाईवे पर ऐसा ही कुछ नजारा दिखाई दिया, जहां पर एक युवक मजिस्ट्रेट लिखी बोलेरो कार के डोर में स्टंट कर रहा है.
Video: रील बनाने को लेकर जल्द से जल्द पॉपुलर होने के लिए लोग नियम और कानून की भी धज्जियां उड़ा रहे है. उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की सड़क पर ऐसा ही कुछ नजारा दिखाई दिया, जहां पर एक युवक मजिस्ट्रेट लिखी बोलेरो कार के डोर पर स्टंट कर रहा है. इस दौरान देखा जा सकता है की कार का हूटर शुरू है, और गाड़ी के ऊपर लगी लाल बत्ती जल रही है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. बोलेरो तेज से आगे बढ़ रही है और ये डोर पर बैठकर हाथ दिखा रहा है. वीडियो में आप देख सकते है आसपास से कई वाहन काफी रफ्तार से निकल रहे है. जानकारी के मुताबिक़ ये वीडियो एनएच-9 का बताया जा रहा है. ये भी पढ़े :Video: नगर निगम के टेम्पो ड्राइवर की बड़ी लापरवाही, सामने खड़ी मासुम को कुचला, गाजियाबाद की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
गाजियाबाद में बोलेरो गाड़ी पर शख्स ने किया जानलेवा स्टंट
इस स्टंटबाजी में एक्सीडेंट भी हो सकता था. रील और वीडियो बनाने को लेकर युवाओं में दीवानगी और पागलपन बढ़ता ही जा रहा है. जिसके कई उदाहरण हमनें सोशल मीडिया में देखें है. ये वीडियो एक सवाल भी खड़ा कर रहा है की क्या वाकई लोगों के मन में पुलिस का डर है.ये स्टंट करनेवाला शख्स कौन है, इसके बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आई है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Nishantjournali नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.