![Madurai Train Blaze: मदुरै ट्रेन अग्निकांड में रेल अधिकारी व पुलिस शवों की पहचान करने की कर रहे कोशिश Madurai Train Blaze: मदुरै ट्रेन अग्निकांड में रेल अधिकारी व पुलिस शवों की पहचान करने की कर रहे कोशिश](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/08/Fire-380x214.png)
चेन्नई, 27 अगस्त: दक्षिण रेलवे और मदुरै पुलिस के अधिकारी तमिलनाडु के मदुरै ट्रेन अग्निकांड में जलकर मारे गए उत्तर प्रदेश के नौ तीर्थयात्रियों की पहचान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं दक्षिणी रेलवे के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि मृतकों की पहचान कठिन है, क्योंकि शव बुरी तरह झुलसे हैं. यह भी पढ़े: Train Fire Video: महाराष्ट्र के दौंड स्टेशन पर खड़ी रेल की डिब्बे में लगी आग, बुझाने की कोशिश जारी
शनिवार को ही मदुरै निगम आयुक्त पवन कुमार सहित अधिकारियों की टीम जले हुए कोच में यात्रा करने वाले कुछ लोगों के परिवारों से संपर्क स्थापित किया जब यात्रा तमिलनाडु के नागरकोइल से शुरू हुई, तो जले हुए कोच में 63 लोग थे और अधिकारी टीम में शामिल 39 लोगों को इकट्ठा कर सके छह लोगों को रेलवे अस्पताल में और दो को मदुरै के सरकारी राजाजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सात लोग लापता थे और इससे यह भ्रम पैदा हो गया कि किसकी माैैत हुई है, लेकिन इस बीच अधिकारियों ने कहा कि लापता लोगों में से दो ने अपने परिवारों को बुलाया है, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वे कहां हैं पुलिस लापता लोगों का उनके मोबाइल फोन के जरिए पता लगाने की कोशिश कर रही है.
लापता और मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है और रेलवे के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि यह प्रक्रिया कठिन है, लेकिन वे शवों की पहचान करने में सकारात्मक है यह त्रासदी तब हुई, जब शनिवार तड़के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई.