मध्य प्रदेश: युवक ने तमंचे के दम पर सेंट्रल बैंक में की लूटपाट की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर शहर के बरगी इलाके में मंगलवार यानि आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जी हां बरगी इलाके स्थित सेंट्रल बैंक में आज एक मनबढ़ नवयुवक तमंचा लहराते हुए घुस गया और बैंक में लुट करने की कोशिश की, लेकिन बैंक में उपस्थित कैशियर के सुझबुझ से यह बड़ा हादसा टल गया.

आरोपी व्यक्ति की तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नरसिंहपुर शहर (Narsinghpur) के बरगी इलाके (Bargi Area) में मंगलवार यानि आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जी हां बरगी इलाके स्थित सेंट्रल बैंक (Central Bank) में आज एक मनबढ़ नवयुवक तमंचा लहराते हुए घुस गया और बैंक में लुट करने की कोशिश की, लेकिन बैंक में उपस्थित कैशियर के सुझबुझ से यह बड़ा हादसा टल गया. ANI न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ से भरी बैंक में एक युवक अचानक से घुसता है और कैशियर को तमंचा दिखाकर पैसे लुटने की कोशिश करता है, हालांकि इसी दौरान कैशियर द्वारा सायरन का बटन दबानें पर नवयुवक घबराकर मौके से फरार हो जाता है. इस हादसे के बाद पुलिस का कहना है कि, 'हमने कई टीमों का गठन किया है, आरोपी व्यक्ति को हम जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेंगे.

बता दें कि इस घटना के अलावा आज सरैया स्थित एक उत्कर्ष स्माल फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से अपराधियों ने 15.50 लाख रुपये लूट लिए. घटना की सूचना मिलने पर सरैया एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और जांच की. घटना के उपरांत इस केस में भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें- नागपुर: लुटेरों ने 16 लाख रुपये सहित ATM को चुराया, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि सरैया स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी से 15.50 लाख रुपये की लूट हुई है. सात की संख्‍या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. यह घटना उस वक्‍त की है जब कंपनी के कर्मी कलेक्‍शन के रुपये बैग में भरकर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा कराने की तैयारी कर रहे थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\