Madhya Pradesh: बहन को भगाने से नाराज दो भाइयों ने वकील की दिन दहाड़े की हत्या, हुए गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा प्रेम प्रसंग में वकील की दिन दहाड़े हत्याके आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना एक दिन पहले सोमवार की दोपहर करीब एक बजे के बाद की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में प्रेम प्रसंग में वकील (Advocate) की दिन दहाड़े हत्या (Murder) के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना एक दिन पहले सोमवार की दोपहर करीब एक बजे के बाद की है. छिंदवाड़ा जिले के परासिया में कोर्ट से महज 300 मीटर दूर एक वकील की दिनदहाड़े तलवार से दो भाइयों ने हमला करके हत्या कर दी गई. मामला प्रेम प्रसंग का है. हत्या के तुरंत बद पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों में एक का नाम सौरभ और शुभम चौरसिया है.

जानकारी के अनुसार मामला छिंदवाड़ा के चांदामेटा मंगली बाजार (Chandameta Mangli Bazar) का है. पेशे से वकील रितेश चौरिया (Ritesh chauriya) 25 वर्षीय का एक युवती से प्रेम प्रसंग था. लगभग तीन महीने पहले वकील रितेश ने एसडीएम कार्यालय (SDM Office) में युवती से विवाह संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया था. साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने के चलते प्रकरण खारिज हो गया था. जिसके बाद युवती के परिवार वालों ने का केस दर्ज करवाया. पुलिस जांच में युवती को वकील के घर पर पाई गई. जिसकी सूचना पुलिस ने युवती के घर वालों को दी. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh Shocker! Crime Petrol देखकर आया आइडिया, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाया, 1 साल बाद पुलिस ने ऐसे केस किया सॉल्व

युवती को मिलने के बाद पुलिस ने और उसके प्रेमी वकील को बयान के लिए एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया. बयान के बाद युवती ने घर जाने से मना किया तो उसे नारी निकेतन केंद्र सौंसर भेजा गया था. इस बीच वकील की वजह से दोनों भाइयों का कहना था कि उनकी बदनामी हो रही है. जिससे वे काफी गुस्से में थे

इस बीच कोर्ट से बाहर जाने के बाद प्रेमी वकील रितेश चौरिया कुछ दूर कोई पेपर बनवा रहा था. दोनों भाइयों ने वकील पर ताबक तोड़ कई हमले किये. वारदात के बाद पुलिस वकील को अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

Share Now

\