मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा, दो कार के बीच भिडंत में 6 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसा सुबह के वक्त तेजाजी नगर में हुआ. हादसा इतना भयंकर था कि 6 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

हादसा/एक्सीडेंट/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसा सुबह के वक्त तेजाजी नगर में हुआ. हादसा इतना भयंकर था कि 6 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले एमपी के शिवपुरी (Shivpuri) स्थित कोलारस के पास भीषण सड़क हादसे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो चालक को टक्कर मार दी. ट्रक की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से आप लगा सकते है कि इस भीषण हादसे में छह लोगो की मौत हो गई.

बता दें कि मध्यप्रदेश में हादसों सिलसिला थम नहीं रहा है. अगर पिछले दो महीनों में हुए हादसों पर नजर डालें तो कई लोगों की जान जा चुकी है. कुछ दिनों पहले होशंगाबाद ( Hoshangabad) में भीषण सड़क हादसे में 4 राष्ट्रिय लेवल के हॉकी प्लेयर (National level Hockey Players) की मौत हो गई थी, जब इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे.

वहीं एक बार फिर से होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले में एक सड़क हादसे में पांच स्कूली बच्चे घायल हो गए थे. घायलों को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसा स्कूल बस (School Bus) के पलटने के बाद हुआ. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय बस में तकरीबन 35 स्कूली बच्चे सवार थे. हादसा उस वक्त हुआ जब रफ्तार में जा रही बस का नियंत्रण बिगड़ गया था.

Share Now

\