मध्य प्रदेश में देवी-देवताओं के चित्रवाले पटाखों को बेचने वाले दुकानदारों को दी गई धमकी, हिंदू संगठन पर लगा आरोप
दिवाली से पहले मध्य प्रदेश में पटाखों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल मध्य प्रदेश के देवास के कई दुकानदारों को पटाखों बेचने को लेकर धमकी दी गई है. धमकी देने का आरोप हिंदू संगठन पर लगा है. हिन्दुओं की भावना का हवाला देते हुए उन्हें धमकी दी गई है कि वे देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखें न बेचें.
भोपाल, 05 नवंबर. दिवाली से पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पटाखों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) के कई दुकानदारों को पटाखों बेचने को लेकर धमकी दी गई है. धमकी देने का आरोप हिंदू संगठन पर लगा है. हिन्दुओं की भावना का हवाला देते हुए उन्हें धमकी दी गई है कि वे देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखें न बेचें.
बता दें कि यह पूरा मामला तब सामने आया है जब एक वीडियो में कुछ लोग भगवा कलर का गमछा पहने हुए लोग दुकानदारों को धमकी देते नजर आ रहे हैं कि उनके दूकान के सारे पटाखों को जला दिया जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि उनके दूकान का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा अगर वह देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखों को बेचता नजर आता है. जिन पटाखों पर भगवान गणेश और देवी की लक्ष्मी की तस्वीर है उसे बेचने से मना किया जा रहा है. यह भी पढ़ें-Rafal Sky Shot Firecracker: कोरोना संकट के चलते पटाखा व्यापार पर असर, गुजरात के राजकोट में रफाल स्काई शॉट-मिसाइलों की प्रदुषण और सरकारी गाइडलाइंस की वजह से बिक्री कम
वहीं वीडियो में एक शख्स गणेश भगवान की तस्वीर लगे पटाखे पर इशारा करते हुए कहता दिखाई पड़ा कि ये अपराध है. जबकि अन्य सदस्य लक्ष्मी की तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए दुकानदार से कह रहा है कि 'माता लक्ष्मी है ये, और हम इनकी दिवाली पर पूजा करते हैं, और ये पटाखों के साथ जलकर पैरों में आती हैं. इस दौरान एक अन्य सदस्य कह रहा है कि अगर हम आपके देवी देवताओं के साथ ऐसा करेंगे तो अच्छा लगेगा क्या'