Madhya Pradesh: मोबाइल फोन नहीं बदलने पर दुकानदार की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

खंडवा (मप्र), 13 जून : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा में 19 वर्षीय किशोर ने कथित रूप से मोबाइल फोन नहीं बदलने पर 52 वर्षीय एक दुकानदार की गले पर कटर से वार कर दिनदहाड़े हत्या कर दी. यह घटना शनिवार को मोबाइल दुकान पर हुई और इसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद आरोपी को वारदात के करीब आठ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने रविवार को बताया कि मोबाइल दुकानदार गुलाब पंजाबी (52) की हत्या के मामले में आरोपी कौशल शाह को यहां शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि आरोपी गुंडा है और उसके खिलाफ यहां कोतवाली थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. सिंह ने बताया कि उसने गुलाब पंजाबी की दुकान से 1,000 रूपये में मोबाइल फोन खरीदा था, जो खराब हो गया था. वह बार-बार दुकानदार से मोबाइल फोन को बदलने का कह रहा था. यह भी पढ़ें : Mumbai: शिवसेना विधायक दिलीप लांडे की दबंगई, नालियों की सफाई ना कराने पर कॉन्ट्रेक्टर को सड़क पर बिठाया, सिर पर डलवाया कचरा- देखें वीडियो

दुकानदार ने बदलने से मना किया तो उसने दुकान में रखी कटर से गुलाब पंजाबी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. उन्होंने कहा कि इस अंधे कत्ल का पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा जिसमें आरोपी हत्या कर फरार होता नजर आया, जिसके बाद आरोपी को दबोचा गया.