Madhya Pradesh Shocker: 35 साल की महिला ने नाबालिक लड़के का किया यौन शोषण, रेप केस में फंसाने की दी थी धमकी- गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 35 साल की महिला के द्वारा 16 साल के नाबालिग लड़के का यौन शोषण किया गया है. इतना ही नहीं महिला के पति और सास-ससुर ने बच्चे के परिवार से इस मामले को दबाने के लिए 1 लाख रुपए की मांग भी की.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 35 साल की महिला के द्वारा 16 साल के नाबालिग लड़के का यौन शोषण किया गया है. इतना ही नहीं महिला के पति और सास-ससुर ने बच्चे के परिवार से इस मामले को दबाने के लिए 1 लाख रुपए की मांग भी की और जब परिवार ने इंकार कर दिया तो रेप केस में फंसाने की धमकी तक दे डाली. मध्य प्रदेश: चलती ट्रेन में युवक ने चाकू मारकर की युवती की हत्या, आरोपी फरार.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके परिवार को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, 35 वर्षीय महिला पर PCSCO अधिनियम के तहत गांव में रहने वाली 16 वर्षीय पीड़ित का दो बार यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के पति और ससुराल वालों ने पीड़ित परिवार से एक लाख रुपये की मांग की और राशि का भुगतान नहीं करने पर बलात्कार का मामला दर्ज करने की धमकी दी थी.

राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, "जब लड़के के परिवार ने भुगतान करने से इनकार कर दिया, तो महिला के पति और ससुर ने पपीते के पेड़ों को काटकर उनकी कृषि भूमि को नुकसान पहुंचाया." आरोपी के पति और ससुराल वालों पर आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली की सजा), और 427 (नुकसान पहुंचाना) के तहत आरोप लगाया गया है और गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित ने सोमवार को चाइल्डलाइन राजगढ़ में संपर्क किया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पीड़ित घटना के बाद डिप्रेशन में था, लेकिन सामाजिक कलंक के डर से उसने किसी के साथ अपना दुख साझा नहीं किया. जब महिला के परिवार वालों ने उसके परिवार को प्रताड़ित करना शुरू किया तो लड़के ने साहस जुटाकर यह सच बताया.

Share Now

\