Madhya Pradesh: बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मांग, भोपाल में इस्लामनगर-लालघाटी और हलाली डैम का नाम बदला जाए
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Photo Credits: ANI )

भोपाल: उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में शहरों के नाम बदलने को लेकर मांग उठाने लगी हैं. अब तक भारती जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती भोपाल के हलाली डैम के नाम बदलने की मांग राज्य सरकार से की थी. उनके बाद अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी की हैं. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने भोपाल अपने आवास पर ध्वजारोहण करने पहुंची थी. जहां पर उन्होंने यह बात कही.

मीडिया के बातचीत में साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कहा कि जिस इस्लामनगर को आज इस्लामनगर के नाम से जानते हैं. वह इस नाम से नहीं जाना जाता था. इस्लामनगर नहीं था. पहले मध्यकाल में मुगल शासकों ने भोपाल में मोहम्मद खान ने उत्पात मचाया. राजा मोहम्मद खां ने अपने दोस्तों को धोखे से बुलाकर कत्ल किया. उनके खून की वजह से इसका नाम लालघाटी पड़ा है. ऐसे में मै चाहूंगी कि लालघाटी, हलाली डैम, इस्लामनगर के नाम बदलकर, भारत का जो हकीकी इतिहास है वह दोबोरा कायम होगा. साध्वी ने कहा कि जब मैं लोकसभा चुनाव प्रचार में वहां गई थी, तब लोगों की डिमांड थी. लोगों ने इसे लेकर मुझे ज्ञापन भी दिया है. इसलिए मै कोशिश करूंगी कि इनके जो पहले नाम थे वापस उस नाम को किया जाये. जिसके लिए मै कोशिश करूंगी. यह भी पढ़े: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- आधार कार्ड नाम- पता व जन्मतिथि के लिए निर्णायक सुबूत नहीं

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा हबीबगंज स्टेशन का नामकरण अटल जंक्शन करने की मांग उठा चुके हैं. हालांकि इस शहरों का नाम अभी तक बदला नहीं गया है. लेकिनं उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में जिस तरह से शहरों के नाम बदलने की राजनीति शुरू हुई हैं. आने वाले दिनों में इन शहरों का नाम बदला जा सकता है.