मध्य प्रदेश: भोपाल में बस टिकट वेंडिंग मशीन के डिस्प्ले पर अचानक चलने लगा पोर्न वीडियो, पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज
बस टिकट वेंडिग मशीन के डिस्प्ले पर पोर्न क्लिप (Photo Credits: ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है. यहां एक बस स्टैंड पर लगे टिकट वेंडिंग मशीन (Ticket Vending Machine) के डिस्प्ले पर अचानक से पोर्न क्लिप (Porn Clip) चलने की घटना सामने आई है. करीब 30 सेकेंड का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि इस घटना के बाद भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) (Bhopal City Link Limited) ने मध्य प्रदेश की साइबर सेल (Cyber Cell) में शिकायत दर्ज कराई है. बीसीएलएल (BCLL) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि विद्यानगर स्थित बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) के स्टैंड पर लगी टिकट वेंडिंग मशीन के डिस्प्ले पर पोर्न वीडियो चलने का यह मामला बीते 28 अक्टूबर का है.

बीसीएलएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया कि यह वीडियो कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद बीसीएलएल मे पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उनके मुताबिक, 28 अक्टूबर की दोपहर करीब 12.30 बजे विद्या नगर इलाके के बीआरटीएस बस स्टेशन पर लगे टिकट वेंडिंग मशीन पर अचानक यह पोर्न क्लिप चलने लगी थी. यह भी पढ़ें: पोर्न वेबसाइटों पर भारत में बैन: इन XXX साईट्स ने आदेशों को धता बताते हुए ढूंढ निकाला तोड़

गौरतलब है कि बीसीएलएल भोपाल नगर निगम (बीएमसी) का एक उपक्रम है और पवन कुमार सिंह का कहना है कि ये मशीनें पासवर्ड संचालित हैं. उन्होंने इस घटना में किसी पूर्व या मौजूदा कर्मचारी के शामिल होने का संदेह जताया है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.