मध्यप्रदेश (MP)के इंदौर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 86 लाख रुपए बरामद किए. वहीं इतनी मोटी रकम के पीछे क्या मंशा थी और कहां ले जाया जा रहा है अब इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. एसडीएम रवि कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया. कार मारुति की ब्रेजा कार (एमपी-09-सीएक्स-9570) को जब रोका गया तो उसके अंदर से नगदी बरामद हुआ है. राऊ क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम एफएसटी और एमआईजी पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई की.
बता दें कि जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, जिस कार से पैसे बरामद हुए हैं उसमें दो लोग सवार थे और वे गोल्ड के व्यपारी हैं. जांच के दौरान उन्होंने कहा कि ये लोग रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहे थे. वहीं कोई अब तक दस्तावेज नहीं मिले हैं. फिलहाल 10 लाख रुपए तक की राशि मिलने पर ट्रेजरी में जमा करा दिया जाता है. लेकिन अगर अमाउंट ज्यादा हो तो इस बात की जानकारी पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax department) को दे दिया है.
Madhya Pradesh: Police seize Rs 86 lakh from a car in Indore. Ravi Kumar Singh, SDM Rau says, "Based on information received by us, a car was stopped and cash was recovered from it. Income Tax department has been informed, further investigation underway." (6.5.19) pic.twitter.com/JPHQ0surdq
— ANI (@ANI) May 6, 2019
यह भी पढ़ें:- राफेल डील: पुनर्विचार याचिका और राहुल गांधी के अवमानना केस की 10 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के तहत अब तक कुल 51.29 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध नगदी और सामग्री जब्त की गई है. मध्यप्रदेश में निर्वाचन की घोषणा के बाद से अब तक की गई कार्यवाही में 21.63 करोड़ रूपये से अधिक नकद, 7.44 करोड़ से अधिक का अवैध सोना और चांदी, 10 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, 5.61 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ तथा 6.56 करोड़ रुपये से अधिक की अन्य सामग्री जब्त की गई है.