मध्य प्रदेश के सीहोर के बुधनी क्षेत्र में बाघ के तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए थे. जिससे एक शावक की मौत हो गई. वहीं दो शावक घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक शावक का शव बरामद किया. वहीं घायल दोनों शावक को अपने साथ लेकर आई. मृतक शावक का जहां वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम किया. वहीं घायल दोनों शावकों के इलाज के लिए भोपाल के वन विहार पहुंचाया गया.
घटना के बारे में मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) राजेश खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि 'संभावना है कि बाघिन सुबह अपने शावकों के साथ पानी पीने जा रही होगी. उसी दौरान तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए, एक शावक की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में मादा तेंदुआ और दो शावकों की करंट लगने से मौत, चार लोग गिरफ्तार
ट्रेन की चपेट में आने से तीन शावक घायल, एक की मौत
#WATCH | Madhya Pradesh | A tiger cub died and 2 other cubs were injured after being hit by a train in the Budhni area of Sehore. Both the injured cubs were rescued and taken to Van Vihar, Bhopal by a special train for treatment.
The dead cub was cremated after post-mortem.… pic.twitter.com/3WkaRDD2p2
— ANI (@ANI) July 16, 2024
वन विभाग की टीम जंगल में मृतक शावक का पोस्ट मार्टम कर रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है.