Building Collapsed in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में तेज बारिश के कारण बिल्डिंग धराशाई, एक शख्स की मौत, 3 घायल
तेज बारिश के कारण इमारत धराशाई ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तेज बारिश इनदिनों बड़ी मुसीबत बनकर आई है. जहां बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. तो वहीं तेज बारिश के मकान और बिल्डिंग गिरने (Building Collapsed) की खबरें भी सामने आ रही हैं. दरअसल भारी बारिश के बाद कल रात आष्टा (Ashta) में शनिवार की रात एक इमारत गिरने से एक शख्स की मौत और तीन घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस समेत बचावकर्मीयों ने मलबे में फंसे लोगों को जल्दी निकाल लिया.

बता दें कि इसी महीने देवास (Dewas) में लाल गेट इलाके (Lal Gate Area) के पास दो मंजिला इमारत (Building Collapses) धराशाई हो गई थी. इस हादसे में 10 लोग घायल हुए थे. लेकिन इलाज के दौरान इसमें से लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद राज्य की सरकार ने मृतकों के परिजनों को 8 लाख 95 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण होशंगाबाद सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि जलमग्न क्षेत्रों से लोगों को बचाने के लिए शनिवार को सेना और एनडीआरएफ को उतारा गया. होशंगाबाद में लगभग 3,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है जबकि छिंदवाड़ा में वायुसेना के एक हेलीकाप्टर से बाढ़ में फंसे पांच लोगों को सुरक्षित निकला गया है.