Coronavirus: मध्य प्रदेश के 62 वर्षीय नाहरू खान ने बनाई ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग मशीन, अस्पताल को दी दान
ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन (Photo Credits-ANI)

पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण की मार झेल रही है. इस महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. वैश्विक स्तर पर कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरू खान (Nahru Khan) ने एक स्वचालित सैनिटाइजेशन मशीन (Automatic Sanitization Machine) बनाई है. 62 वर्षीय नाहरू खान ने यह सैनिटाइजेशन मशीन मंदसौर स्थित ​इंदिरा गांधी जिला अस्पताल (Indira Gandhi District Hospital) को दान कर दिया है. नेहरु खान का कहना है कि उन्होंने यह मशीन यूट्यूब पर देखकर बनाई है. इसे बनाने में मुझे 48 घंटे लगे. उन्होंने बताया कि इससे कोविड -19 (COVID-19) से लड़ने में मदद मिलेगी.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार हो चुका है. अब तक देशभर में 3374 मामले आ चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से 77 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि 267 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. मध्य प्रदेश में भी मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. यह भी पढ़ें- Coronavirus: राजधानी में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के दौरान दिल्ली पुलिस की अपील, शब-ए-बरात मनाने के लिए अपने घरों से बाहर न निकलें.

YouTube देख बनाई ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन-

इस बीच कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को फंड जारी किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने शुक्रवार को 17,287.08 करोड़ का फंड अलग-अलग राज्यों को दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फंड के जारी किए जाने के बारे में जानकारी दी है.

वित्त मंत्री ने बताया कि आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और ​पश्चिम बंगाल को ग्रांट के तहत 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है.