मध्य प्रदेश के गुना में चोरी के आरोप में एक युवक का पिटाई का वीडियो सामने आया है. आरोप है कि युवक ने मोटर की चोरी की है. पकडे जाने पर लोगों ने उसके हाथ बांधकर बेहरमी से पीटा. पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है. युवक गिड़गिड़ा- गिड़गिड़ा कर लोगों से भीख मांग रहा है कि उससे गलती हो गई. उसे छोड़ दिया जाये. इसके बाद भी लोगों का दिल नहीं पसीजा.
Video:
चोरी के आरोप में युवक को हाथ बांधकर पीटा, वीडियो में गिड़गिड़ाता नजर आया कथित चोर#guna #crime #police #MadhyaPradesh #MPNews #AmarUjala #AmarUjalaNews #amarujalamp pic.twitter.com/mMaNbfM1X1
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) December 18, 2022













QuickLY