कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन शहरों भोपाल (Bhopal), इंदौर और जबलपुर (Jabalpur) में अगले आदेश तक हर रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) लागू रहेगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य प्रदेश गृह विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. इन तीन शहरों में शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) भी लागू रहेगा. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर (Indore) और जबलपुर में आगामी 31 मार्च तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं और उद्योग चालू रहेंगे.
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम को मंत्रालय में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की और यह निर्णय लिया. चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं. फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, दो गज की दूरी रखें, कहीं भीड़ न करें तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें. यह भी पढ़ें- Maharashtra: कोरोना से महाराष्ट्र में भयावह हालात, लगातार दूसरे दिन 25 हजार से ज्यादा नए केस.
ANI का ट्वीट-
#UPDATE MP Home Dept issues order - Lockdown every Sunday till further orders in Indore, Bhopal & Jabalpur. Night curfew in all 3 cities every Saturday from 10 pm to Monday 6 am. Essential services exempted. Schools & colleges in these 3 cities to remain closed till 31st March
— ANI (@ANI) March 19, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, वे ना केवल अपनी, अपनों की बल्कि समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं. सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, परंतु संक्रमण रोकने के लिए आप सभी का पूरा सहयोग बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.
बैठक में अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि गत दिवस प्रदेश में 21,000 कोरोना जांच किए गए. प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत आई है, जो अधिक है. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1140 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,73,097 तक पहुंच गयी, जिनमें से अब तक 3,901 लोगों की मौत हो चुकी है, 2,62,587 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 6,609 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. शुक्रवार को कोविड-19 के 309 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 272 एवं जबलपुर में 97 नये मामले आये.
(भाषा इनपुट)